स्वामी और चौधरी के जाने से ‘साफ’ हो गयी बसपा : नसीमुद्दीन

बसपा नेतालखनऊ| कद्दावर बसपा नेता और बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य और आरके चौधरी के बसपा से निकल जाने से सारा कचरा साफ़ हो गया है| अब पार्टी और भी मजबूत हो गयी है|

उन्होनें ने कहा कि आगामी यूपी चुनाव से पहले किसी भी पार्टी से बसपा का गठजोड़ नहीं होगा| इस चुनावी दंगल में पार्टी अपने दम पर ताल ठोंकेगी|

स्वामी प्रसाद मौर्य और आरके चौधरी पर निशाना साधते हुए नसीमुद्दीन ने कहा कि अब बसपा से सारा कचरा निकल गया है| पार्टी अब और भी मजबूती के साथ वापसी को बेताब है|

शनिवार को रामपुर में आयोजित ईद मिलन समारोह में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य, बहन जी पर पैसा लेने के निराधार आरोप लगा रहे हैं| पहले वह खुद यह बताएं कि उनसे कितना पैसा लिया गया है?

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सपा और भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियां प्रदेश में बड़ों दंगों को साजिश रच रही हैं। प्रदेश की जनता को इन दोनों ही पार्टियों से सर्तक रहने की जरूरत है।

LIVE TV