बवाल बिल पर लोकसभा में बवाल, आपस में भिड़े अमित शाह और अधीर रंजन

आज यानि सोमवार को लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल पेश किया. बिल के पेश करते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया. जिसमें कांग्रेस सांसद अधीर रंजन और अमित शाह के बीच तीखी बहस शुरू हो गयी. कांग्रेस सांसद ने इस बिल को देश में रह रहे अल्पसंख्यकों के लिए खतरा बताया.

नागरिकता संसोधन बिल

गृहमंत्री अमित शाह ने दिया डटकर जवाब-

सांसद अधीर रंजन के सवालों का गृहमंत्री अमित शाह ने डटकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये बिल अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है. इसको लेकर विपक्ष के सारे सवालों का बेहतर जवाब देने के लिए वो हमेशा तैयार हैं.

अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल किया पेश कहा – ये मुस्लिमों के खिलाफ नहीं

यहाँ आपको बता दें कि अगर नागरिकता संसोधन बिल पास हो जाता है, तो देश में रह रहे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण 31 दिसम्बर 2014 तक भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को अवैध शरणार्थी नहीं माना जायेगा. जबकि उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी.

LIVE TV