बलिया में देर रात आये आंधी तूफ़ान और बारिश ने जमकर मचाई तबाही 

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी/बलिया

देर रात आये आंधी तूफ़ान और बारिश ने बलिया  में जम कर तबाही  मचाई. शहर के कई इलाकों में पेड़ टूट गए और कई घरों की दीवारे गिर गई. तूफ़ान में कई लोग घायल भी हो गए.

बीती रात आया तूफ़ान बलिया शहर के लिए काली रात साबित हुआ. तक़रीबन १० बजे के आसपास जब लोग सोने की तैयारी कर रहे थे.

उसी दौरान बारिश के साथ साथ तूफ़ान ने भी दस्तक दी तेज हवाओं ने कई पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया और घरों की दीवारों को भी गिरा दिया. बलिया शहर के  के भृगुआश्रम , राजपूत नेउरी, सिविलाइन सहित कई इलाकों में तूफ़ान का तांडव देखने को मिला.

आंधी तूफ़ान

भृगुआश्रम इलाके में तूफ़ान ने पीपल के पेड़ को जमीन से ही उखाड़ दिया जिससे एक जनरल स्टोर की दूकान सहित एक ऑटो और मोटरसाइकल दब गए.

चक्रवाती तूफ़ान की जद  में जो भी आया वो तास  के पत्ते की तरह उड़ गया. घरों की छते  और टीन  सेड सैकड़ों मीटर दूर जा गिरे. बलिया शहर के बीचो बीच NH 31 पर पेड़ गिरने से यातायात ठप हो गया.

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मदरसों के खिलाफ आवाज, कराई जाए सघन जांच

बिजली के खम्बे टूटने से जहा  विद्युत व्यवस्था पूरी तरीके से ठप पड़  चुकी है वही भारी बारिश से कई इलाको में जलजमाव की स्थिति बन गई है.

तूफ़ान में अपना घर गवा चके लोंगो का आरोप है की जिला प्रशाशन का कोई भी अधिकारी ना तो उन्हें देखने आया और नाही कोई मदद दी गई.

LIVE TV