जेल में पहली बार दहाड़ें मार कर रोया बलात्कारी बाबा, वजह हैरान करने वाली है
नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख रहे बाबा राम रहीम के जेल पहुँचने का किस्सा तो आप सभी बखूबी जानते हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि बलात्कारी बाबा के साथ जेल में क्या हो रहा है। शायद आपका जवाब नहीं होगा। आइए जानते हैं कि जेल में पहली बार बाबा राम रहीम के किससे मुलाक़ात हुई और आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ कि वे अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए और बिलख-बिलख कर रोने लगे।
रेप केस में सजा काट रहे राम रहीम से गुरुवार को उनकी मां नसीब कौर ने रोहतक जेल में मुलाक़ात की।
सीजफायर उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय राजदूत को भेजा समन
जेल जाने के बाद यह पहला मौका है जब राम रहीम अपने किसी परिजन से मिला है। राम रहीम ने जेल में मिलने वालों की जो लिस्ट दी थी, उसमें 10 नाम थे। इनमें सबसे ऊपर उनकी मां नसीब कौर का नाम था।
उनके अलावा लिस्ट में हनीप्रीत , राम रहीम के बेटे जसमीत, बेटी चरणप्रीत व अमरप्रीत, दामाद शान-ए-मीत और रूह-ए-मीत, डेरा की चेयरपर्सन विपसना और सेवादार दान सिंह का भी नाम था।
बताया जा रहा है कि दोपहर 3 बजे नसीब कौर और राम रहीम जेल के मुलाकाती कक्ष में मिले। बताया जा रहा है कि मां को देख राम रहीम भावुक हो उठा।
जानिए बुलेट ट्रेन की उन खासियतों के बारे में जिनसे अभी तक थे अंजान
सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के वक्त मां- बेटे की आंखों में आंसू आ गए। करीब 50 मिनट तक चली मुलाक़ात में नसीब कौर ने राम रहीम को धैर्य रखने की सलाह दी। मां से मिलने के बाद राम रहीम के चेहरे पर सुकून नजर आया। मुलाक़ात के बाद करीब चार बजे नसीब कौर वापस लौट गई।
देखें वीडियो :-