बलरामपुर में विभिन्न समुदायों के लोगों ने पेश की भाईचारे की मिसाल

Report:- Akhileshwar Tiwari/BALRAMPUR

जनपद बलरामपुर गंगा जमुनी तहजीब वाला शहर है। तमाम विषम परिस्थितियों में भी बलरामपुर और उसके आसपास के रहने वाले विभिन्न समुदायों के लोगों द्वारा आपसी भाईचारे की मिसाल भी समय-समय पर पेश की गई है ।

बलरामपुर की तहजीब और संस्कृति का हवाला देते हुए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा व मुस्लिम समुदाय के कई धर्मगुरु तथा जनप्रतिनिधियों ने लोगों से नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन या सांप्रदायिक माहौल खराब करने जैसे कदम न उठाने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने सभी जनपद वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है ।

भाईचारा

पुलिस विभाग की ओर से मुनादी टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के विषय में जानकारी दे रही हैं, और लोगों को किसी भी प्रकार के संप्रदायिकता ना फैलाने के लिए अपील कर रही हैं। यह भी हिदायत दी जा रही है कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

बाराबंकी में 5 करोड़ की मार्फीन के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 800 ग्राम मार्फीन बरामद

एसपी देव रंजन वर्मा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में बताते हुए कहा है कि यह अधिनियम केवल बाहर से आने वाले लोगों के लिए है। भारत में निवास कर रहे किसी भी जाति या समुदाय  के व्यक्तियों पर इस अधिनियम का कोई प्रभाव नहीं है ।

कुछ अराजक तत्व  प्रदेश व देश की सांप्रदायिक माहौल खराब करना चाहते हैं, उनके  बहकावे में ना आएं  और किसी भी प्रकार की  सूचना या संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

LIVE TV