बर्गर का पैसा काटने वाले मैनेजर ने किया 50 लाख का फ्रॉड, कार्ड स्वाइप करने से पहले रखे ध्यान

नई दिल्ली। हम में से अधिकांश लोग ऐसे होंगे जो पेमेंट के लिए एटीएम कार्ड को स्वाइप करवाते हैं। कैश रखने के झंझट से बचने के लिए लोग अक्सर ऐसा करते हैं, लेकिन ऐसा करना कई बार आपको बड़ा झटका दे सकता है। आपकी जमापूंजी बिना आपकी जानकारी के धोखाधड़ी करने वालों के हाथों में लग सकती है।

दिल्ली से सटे नोएडा के द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल में ऐसा ही मामला सामने आया है। मॉल में बड़े ब्रैंड के काउंटर पर तैनात सेल्स मैनेजर ने 500 लोगों को करीब 50 लाख रुपए का चूना लगाया।

मॉल के बर्गर किंग के काउंटर पर तैनात सेल्स मैनेजर का काम करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी सेल्स मैनेजर पर आरोप है कि उसने कस्टमर्स के डाटा को एटीएम कार्ड क्लोन करने वाले गैंग को बेचा और लोगों की मेहनत की कमाई को क्लोनिंग करने वाले गैंग के हवाले कर दिया। आरोपी शख्स का नाम सुमित है। सुमित पिछले साल दिसंबर से ही अमेरिकन ग्लोबल चेन ‘बर्गर किंग’ में काम कर रहा है।

पुलिस के मुताबिक जब कोई कस्टमर अपना कार्ड स्वैप करता था तो वो स्किमर डिवाइस के जरिए कार्ड की पूरी डिटेल्स डिवाइस में सेव हो जाती थी। वहीं काउंटर के ऊपर लगे सीसीटीवी की मदद से वो कार्ड का पिन नंबर देख लेता था।

भारत को हिलाकर रख देने वाले जैश-ए-मोहम्मद का इतिहास, जानें इसका विजन..

कार्ड की जानकारी देने के बाद वो 10000 से 15000 रुपए में उस जानकारी को एटीएम क्लोनिंग करने वाले गैंग के हाथों बेच देता था। वो दिसंबर से ही इस काम में लगा था और दिसंबर से लेकर अब तक करीब 500 ग्राहकों के कार्ड की जानकारी एटीएम क्लोनिंग करने वाले गैंग को बांट चुका था। सुमित की वजह से इन लोगों को करीब 50 लाख रुपए का चूना लगा पुलिस ने 11 फरवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

LIVE TV