बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को लेकर डिप्टी सीएम ने कही ये बात

आगराः आगरा कॉलेज मैदान पर चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा पहुंचे। डॉ दिनेश शर्मा का वहां पर स्वागत किया गया उसके बाद उन्होंने आगरा कॉलेज मैदान पर भ्रमण किया और वहां लगी हुई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में विद्यार्थियों का कोई सबसे बड़ा संगठन है तो वह विद्यार्थी परिषद है।

विद्यार्थी परिषद दूसरे छात्र संगठनों से इसलिए अलग है इनका पहला उद्देश्य राष्ट्र की एकता है।विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक इसलिए बनते हैं क्योंकि उनके द्वारा छात्रों को परिपक्व नेतृत्व मिलता है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि राष्ट्र का नेतृत्व करने का काम विद्यार्थी परिषद करता है।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा के अध्यापक की नियुक्ति से अगर किसी को शिकायत है,तो उसका विरोध करने का हक सभी को है। लेकिन जाति और धर्म किसी भी विषय का नहीं होता है।

असम में लागू हुआ NRC नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन , केंद्र सरकार पूरे देश में इसे लागू करने की  तैयारी में। ..

मुझे भी संस्कृत वली उल्लाह साहब ने सिखाया है। इस मामले पर बच्चों से बात की जाएगी और उनकी क्या मांगा है सुनी जाएगी। शिक्षा और विषय का कोई धर्म नहीं होता है।

LIVE TV