टेडी डे पर बनाएं ये क्यूट केक, इस दिन को बनाएं क्यूटनेस से और भी स्पेशल

क्यूटटेडी डे के दिन एक दूसरे को टेडी गिफ्ट तो कर दे रहे हैं। लेकिन अपको खाने के नाम पर कुछ खास नहीं समझ आ रहा है। गिफ्ट तो आम बात है, खाने पर भी बनाएं कुछ स्‍पेशल जिससे ये क्‍यूट दिन बन जाए प्यारा और रोमांटिक। अपने क्यूट से प्‍यार को झलकाने के बनाएं ये स्‍पेशल टेडी केक।

आइए जानें क्यूट टेडी केक बनाने की विधि-

सामग्री

मैदा- 1 कप

बेकिंग पाउडर– ½ छोटा चम्मच

चीनी पाउडर– 2 बड़े चम्मच

वनीला एसेंस– ½ छोटा चम्मच

अंडा– 1

दूध- जितनी जरूरत हो

इलायची पाउडर- ½ छोटा चम्मच

शक्कर – 2 बड़े चम्मच

नमक – 1 चुटकी

जेम्स की गोलियां व चेरी

घी – आवश्‍यकतानुसार

सेब – 1 स्लाइस

टेडी केक बनाने की विधि-

एक बर्तन में मैदा, चीनी पाउडर, नमक, बेकिंग पाउडर, इलायची पाउडर, वनीला एसेंस, अंडा और दूध को अच्‍छे से मिलाकर फेंट लें।

अब इस घोल को नॉनस्टिक पैन पर गोल आकार में डालकर छोटा और बड़ा पैनकेक बना लें। इसे दोनों साइड से पका लें।

अब छोटे पैनकेक को बीच में से काट लें। बड़े पैक केक पर इस कटे हुए पैनकेक और सेब से कान टैडी के कान के आकार का बना लें।

उसपर चेरी की मदद से नाक बनाएं। और जेम्स की गोलियों की मदद से आंखें बनाएं।

तैयर है आपका क्‍यूट टेडी केक सर्व करें। बनाएं अस दिन को और भी स्‍पेशल और रोमांटिक।

LIVE TV