
REPORT- ANSHUL JAIN/BADAUN
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर बीजेपी ने रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम का आयोजन किया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बीएल वर्मा और नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता थे. देखिए यह रिपोर्ट।
आज पूरे देश में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है इस क्रम में बदायूं में बीजेपी ने जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम बदायूं क्लब से शुरू हुआ और उसके बाद सभी लोगों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर पैदल यात्रा शुरू की और लोगों को एकता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में करीब 100 लोगों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का समापन बदायूं क्लब में हुआ।
उत्तर प्रदेश के देवरिया में धूमधाम से मनाई गयी सरदार पटेल जयंती, विधायक ने लिया भाग
लोगों कहना था कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता के लिए काम किया और आजादी के बाद देश को एक धागे में पिरोने का काम किया है इसलिए उनकी जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और लोगों को एकता का संदेश दिया गया है.
आजादी के बाद देश को एक साथ करने का काम किया था उस समय यह काम काफी मुश्किल था उन्होंने हमेशा एक ही संदेश दिया है आज उनको नमन करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।