छटीकरा-राधाकुंड मार्ग खुशीपुरा तिराहे पर जमकर बवाल देखने को मिला। यहां ट्रक में ले जाए जा रहे पशुओं के अवशेषों से आई बदबू के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर ट्रक को पकड़ लिया। इसी बीच ट्रक में बैठे दो लोग भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने एक को दबोचकर जमकर मारपीट की।

गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को पलटते हुए गोवंश के अवशेष होने का दावा किया। ग्रामीणों ने छटीकरा-राधाकुंड मार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची जैंत पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया। हालांकि पुलिस के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण जाम खोलने को राजी नहीं हुए। ग्रामीणों ने पकड़े गए एक व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीण गोवंश को मारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस ट्रक के आगे एक बोलेरो पिकअप चल रही थी, जो कि पूरी निगरानी कर रही थी। उनके ट्रक पकड़ते ही बोलेरो सवार भाग खड़े हुए। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने पशुओं की हड्डियां गोवर्धन के नीमगांव से सहायपुर ले जाना बताया। हड्डियों को जांच के लिए भेजा जाएगा। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।