यूपी में बनेगा पहला बटरफ्लाई पार्क

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लॉयन, गौरैया, सारस के बाद अब तितिलियों का कुनबा बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। प्रदेश के पर्यटकों के लिए अखिलेश अब बटरफ्लाई पार्क बनाने जा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने बैंगलोर के तितली पार्क से आकर्षित होकर लखनऊ और कानपुर चिड़ियाघर में बटरफ्लाई पार्क बनाने की योजना को मंजूरी दे दी गई।

बटरफ्लाई पार्क के लिए बजट पास

कुल एक करोड़ रुपए का बजट बटरफलाई पार्क बनाने के लिए आवंटित हुआ है। इस रकम में पचास लाख कानपुर और पचास लाख लखनऊ स्थित चिड़ियाघर को मिले हैं। लखनऊ ज़ू में तितिलियों के लिए पार्क के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गयी है।

लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बतया की चिड़ियाघर में डियर पार्क है लेकिन वहां से हिरन शिफ्ट कर दिये गये हैं अब इसी खाली जगह पर ही बटरफलाई पार्क बनेगा।

तितलियों के लिए आएंगे चुनिंदा प्लांट

चिड़ियाघर के निदेशक के मुताबिक कुकरैल स्थित नर्सरी से तितली पार्क बनाने के लिए प्लांट लगाए जायेंगे। अभी रिसर्च चल रहा है कि तितली किन किन पेड़ों पर अंडे देती हैं। इन्हीं पेड़ों को तितली पार्क में प्राथमिकता से लगाया जायेगा।

इस बटरफलाई पार्क में तितलियों का और भी ख्याल रखा जायगा। पार्क में कई तरह के फूल के पौधे लगाये जायेंगे जिससे तितलियों को पीने के लिए रस मिल सकेगा। तितलियाँ अपने आप पेड़ और फूल दोनों लगने से इस जगह पर आकर्षित होंगी।

यह लगेंगे पेड़

गेंदा, जीनिया, अमलतास, बेल, गूलर, चीकू, अमरुद, आम, नीम, मीठी नीम, माल्टा, निंबू, गुड़हल, सूरजमुखी

LIVE TV