बजरंग पुनिया ने एक फिर देश का नाम किया रौशन, एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक!

विश्व में नंबर एक बजरंग पूनिया ने मंगलवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में लगातार दस अंक बनाकर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप का अपना खिताब बरकरार रखा. बजरंग ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में कजाखस्तान के सयातबेक ओकासोव को 12-7 से हराकर सोने का तमगा जीता.

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के चैम्पियन बजरंग एक समय 2-7 से पीछे चल रहे थे. तब केवल 60 सेकेंड का मुकाबला बचा था, लेकिन इस भारतीय ने तीन बार धारंदाज तकनीक (प्रतिद्वंद्वी को पीछे से पकड़कर पटकना) और एक अन्य तकनीक से अंक बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित की.

कजाख का पहलवान काफी थका हुआ नजर आ रहा था, जबकि बजरंग ने दबाव में भी अच्छा दमखम और बुद्धिमत्ता का परिचय दिया. बजरंग का इस चैम्पियनशिप में यह दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले उन्होंने 2017 में भी खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट में यह कुल मिलाकर उनका पांचवां पदक है.

इस प्रदर्शन से बजरंग ने फिर से अपने प्रतिद्वंद्वियों तक संदेश भिजवा दिया है कि वह 2020 टोक्यो ओलंपिक में पदक के प्रबल दावेदार हैं. बजरंग के गुरु और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी उम्मीद व्यक्त की कि उनका शिष्य टोक्यो में पदक जीतने में सफल रहेगा.

जानिए पीरियड्स के असहनीय दर्द को सामान्य ना समझें, गंभीर हो सकती है समस्या…

योगेश्वर ने बजरंग की जीत के तुरंत बाद ट्वीट किया, ‘एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर आपको ढेरों शुभकामनाएं बजरंग बेटा. 2017 के बाद ये आपका दूसरा स्वर्ण है. हम सब को गर्व है आप पर, इसी तरह आगे बढ़ते रहें और #टोक्यो2020 में भी देश का ध्वज ऊंचा करें.’

बजरंग ने फाइनल में जगह बनाने तक केवल एक अंक गंवाया था. उन्होंने सेमीफाइनल में उजबेकिस्तान के सिरोजिदिन खासानोव को 12- 1 से हराया था. इससे पहले उन्होंने ईरान के पेमैन बियाबानी और श्रीलंका के चार्ल्स फर्न को शिकस्त दी थी.

 

LIVE TV