बजरंग को ए ग्रेड, सुशील और साक्षी को बी ग्रेड मिला

दिल्ली। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता बजरंग पूनिया और स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की ओर से पहली बार केंद्रीय अनुबंध में ए ग्रेड सौंपा गया है जबकि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार तथा रियो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली साक्षी मलिक को ग्रेड बी में रखा गया है। पहलवानों के ये अनुबंध 15 नवंबर से प्रभावी होंगे।

बजरंग पूनिया

कुश्ती महासंघ ने कुल सीनियर 24 खिलाड़यिों को अनुबंध सौंपा है। ग्रेड ए के अलावा महासंघ ने बी से ई तक के वर्ग बनाये हैं। यह पहला मौका है जब डब्ल्यूएफआई ने अपने सीनियर पहलवानों को केंीय अनुबंध दिया है। सभी पहलवानों को विश्व चैंपियनशिप, ओलंपिक, एशियाई खेल और लंदन तथा रियो ओलंपिक के प्रदर्शन के आधार पर ग्रेडिंग दी गयी है।

इन पहलवानों में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और पूजा ढांडा अहम हैं जिन्हें पूल ए में शामिल किया गया है। बाकी खिलाड़यिों को बी, सी, डी और ई कैटेगरी में शामिल किया गया है।

रणजी ट्रॉफी : विष्णु, सचिन ने केरल को संभाला, मिल सकती है जीत

इन तीन मार्की खिलाड़यिों को सालाना 30 लाख रूपये दिये जाएंगे। हालांकि अनुबंध में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और रियो ओलंपिक की कांस्य विजेता साक्षी को ग्रेड बी में रखा गया है जिसके तहत उन्हें 20 लाख रूपये सालाना दिये जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के गोंडा में नंदिनीनगर स्थित सीनियर नेशनल्स के दौरान यह घोषणा की गयी। नेशनल में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उनके अलावा कार्यक्रम में डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह उपस्थित थे जिन्होंने पहलवानों को केंद्रीय अनुबंध देने की घोषणा की।

इसी के साथ भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के तत्वावधान में कुश्ती महासंघ पहला राष्ट्रीय खेल संगठन बन गया है जिसने अपने एथलीटों के लिये पहली बार केंद्रीय अनुबंध घोषित किया है।

LIVE TV