बजट से पहले टोयोटा बनी दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता,घरेलू बाजार में बिक्री 92% बढ़ी
फॉक्सवैगन को पीछे छोड़कर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर दोबारा दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है। कंपनी ने पिछले साल दुनियाभर में 95.38 लाख कार बेची, हालांकि 2019 की तुलना में इसमें 11.3% की गिरावट रही। पांच साल के बाद टोयोटा इस पोजीशन को हासिल करने में कामयाब हो पाई है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बाजार में बिक्री जनवरी में 92 प्रतिशत बढ़कर 11,126 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल जनवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 5,804 वाहन बेचे थे।
वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) नये उत्पाद पेश किये जाने और आर्थिक पुनरूद्धार के साथ चालू वर्ष में 2020 के मुकाबले बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद कर रही है। जापान की वाहन कंपनी टोयोटा और किर्लोस्कर समूह की संयुक्त उद्यम कंपनी की थोक बिक्री अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में छह प्रतिशत बढ़ी।
पाकिस्तान में Toyota Fortuner की कीमत जानकर यकीन नहीं होगा
भारत में Fortuner 2.8 Diesel 4×4 AT की कीमत लगभग 38 लाख रुपये है, तो पाकिस्तान में लगभग इसी मॉडल Fortuner Sigma4 (4×4 Hi) की कीमत 92 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।ऐसे में पाकिस्तान के आम आदमी के लिए कार खरीदने का ख्वाब देखना भी मुश्किल है।