बछरावां से बीजेपी विधायक राम नरेश रावत ने दिलाया निराश्रय बुजुर्ग दंपति को घर, हर तरफ हो रही तारीफ

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली

जहां आए दिन नेताओं और विधायकों के भ्रष्टाचार के चर्चे आम होते रहते हैं वही रायबरेली जिले के बछरावां विधानसभा से बीजेपी विधायक राम नरेश रावत ने एक निःसंतान निराश्रय बुजुर्ग दंपति की सहायता करके एक नई मिशाल पेश की है । यही नही इस नेक काम में विधायक के साथ साथ जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की सहभागिता के भी खूब चर्चे हो रहे है।

निराश्रित को मिला घर

मामला रायबरेली जिले के  बछरावां विधानसभा के कर्णपुर ग्राम सभा का है जहां पर रहने वाले राम कृष्ण बाजपेई निःसंतान और निराश्रित हैं और लगभग 24 वर्ष से एक छप्पर के नीचे गरीबी के कारण जीवन यापन करने को मजबूर थे ।

कुछ दिनों पूर्व जब यह बात क्षेत्रीय विधयाक को पता चली तो वह मौके पर पहुंचे और इस दंपत्ति को रहने के लिए आवास देने की बात कही पर सरकारी मशीनरी भब हो रही हीलाहवाली व डाक्यूमेंट्री अधूरी होने पर बीजेपी विधायक राम नरेश रावत ने अपने निजी बजट से एक लाख एक हजार रूपये की सहायता कर उसे मकान बनवाने के लिए मदद किया।

जी टीवी के कार्यक्रम सा रेे गा मा पा के प्रतिभागियों ने लखनऊ में प्रमोशन के लिए दी प्रस्तुति

विद्यायक की मदद के बाद क्षेत्रीय जनता ने भी पीड़ित की मदद करते हुए उसकी गृहस्थी के समान दिए। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस नेक काम मे खुद जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी आये और पीड़ित के लिए मिली धनराशि पर खून भूमि पूजन कर उसकी आधार शिला रखी।

विधायक राम नरेश रावत की अपील पर क्षेत्रवासियों ने भी जरूरी घरेलू सामान बिस्तर आदि देकर दंपत्ति की मदद की । विधायक राम नरेश रावत और जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने समाज से इस तरह से निसंतान दंपत्तियों को अडॉप्ट करने की अपील भी की।

LIVE TV