बंगाल में बीएसएफ ने 2000 रुपये के नकली नोट जब्त किए

कोलकाता । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से 6.96 लाख रुपये मूल्य के 2,000 के नकली नोट बरामद किए हैं। मंगलवार को जारी एक अधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है। बीएसएफ की मालदा जिले के चुरियांतपुर स्थित चौकी के जवानों ने मिली खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार रात भारत-बांग्लादेश सीमा के पास छापेमारी कर नकली नोट बरामद किए।

मालूम हो कि पड़ोसी देश पा‍किस्‍तान से आने वाली नकली करंसी बांग्‍लादेश, बिहार से लगी नेपाल की सीमा व नेपाल से भारत में लाई जा रही है। पाकिस्‍तान से आने वाली इस करंसी में भारतीय नोटों के कई फीचरों की नकल कर ली गई है।

बीएसएफ की दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने बताया कि बीएसएफ ने सोमवार रात करीब 11.45 बजे चुरियांतपुर सीमा पर स्थित सुरक्षा चौकी के पास प्लास्टिक के पांच पैकेटों में बांधकर रखे गए 6.96 लाख रुपये मूल्य के 2,000 के नकली नोट बरामद किए हैं।

वक्तव्य में कहा गया है, भारतीय सीमा में मौजूद नकली नोट की आपूर्ति लेने वाले बदमाश तत्वों को बीएसएफ के जवानों ने ललकारा,  लेकिन रात के अंधेरे का लाभ उठाकर वे भागने में सफल रहे।

इस साल बीएसएफ की दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने अब तक 14.98 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त किए हैं और नकली नोटों की तस्करी करने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

LIVE TV