बंगाल में गृहमंत्री और ईरानी ने ममता पर जमकर निशाना साधा, शाह बोले-चुनाव बाद अकेले रह जाएंगी दीदी

बंगाल के हावड़ा में आज यानी रविवार को बीजेपी ने बड़ी रैली की। इस रैली में स्मृति ईरानी ने मंच से जनसंबोधन किया तो बंगाल दौरा टाल चुके गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल स्पीच दी। स्मृति ईरानी ने मोदी के कार्यक्रम में जय श्री राम के नारे लगने से नाराज बंगाल की सीएम ममता पर राम का नाम लेकर ही निशाना साधा। स्मृति ईरानी ने ममता को लेकर कहा कि ममता दीदी ने भले ही प्रभु राम को त्याग दिया हो, पर बंगाल में राम राज दस्तक दे रहा है।

बता दें कि स्मृति के बाद अमित शाह बोले कि 10 साल पहले ममता ने मां, माटी और मानुष का नारा दिया था। आज ये नारा गायब हो गया और तानाशाही, तुष्टिकरण और टोलबाजी शुरू हो गई। शाह ने कहा कि बंगाल में 10 साल पहले कम्युनिस्टों के बाद जो बदलाव होना था, वो बदलाव अब भाजपा करेगी।

शाह- ममता चुनाव आते-आते अकेली बचेंगी, साथ देने वाला नहीं होगा

अमित शाह ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार को बंगाल की जनता ने दोबारा आशीर्वाद दिया। 6 साल के भीतर मोदी सरकार ने गैस, घर, शौचालय और पीने का पानी दिया। वो चाहते थे कि 5 लाख तक की स्वास्थ्य की सुविधा भी लोगों तक पहुंचे, उसे ममता दीदी ने नहीं पहुंचने दिया। जन-धन योजना का फायदा पूरा देश उठा रहा है। बंगाल की जनता को ये फायदा नहीं मिल रहा है। ये मोदी सरकार की योजना है इसलिए ममता जी उसे यहां पहुंचने नहीं दे रही हैं। बंगाल की जनता ने आपका क्या बिगाड़ा है? भाजपा की सरकार बनने के बाद हम पहली कैबिनेट में फैसला करेंगे कि आयुष्मान योजना का पूरा फायदा आपको मिले।’

अमित शाह ने आगे कहा कि , ‘जिस तरह लोग भाजपा में आ रहे हैं, उस हिसाब से चुनाव आते-आते ममता दीदी अकेली रह जाएंगी और कोई साथ देने वाला नहीं होगा। उन्हें सोचना चाहिए कि आखिर लोग उन्हें क्यों छोड़ रहे हैं।’

अपनी रैली के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि, ‘जो दल स्वार्थ के लिए केंद्र से बैर रखता है। जो जय श्री राम के नारे को अपमानित करता है। उस दल में एक मिनट भी कोई राम भक्त नहीं ठहर सकता। जनता जानती है TMC में जब तक कट मनी नहीं आती है, तब तक काम नहीं होता। बंगाल ने हाल के दिनों में सिर्फ कोरोना को ही नहीं बल्कि अम्फान तूफान को भी सहा। केंद्र सरकार ने इस तूफान की चेतावनी 11 दिन पहले दे दी थी, लेकिन दीदी आपने उसे भी नहीं सुना। जिस भारत की सेना को आप अपमानित करती रहीं, उसी सेना ने यहां लोगों की मदद की।’

LIVE TV