बंगाल में अमित शाह का अखिरी दिन आज, शाही रोड-शो के बीच जीत का किया ऐलान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन है। बता दें कि शाह आगामी विधान सभा (State Assembly Elections) में पार्टी की जीत का ऐलान व विपक्षियों को करारा जवाब देने के लिए आए हैं। आज यानि रविवार को शाह पश्चिम बंगाल के बीरभूम पहुंचे। साथ ही गृह मंत्री ने शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचकर रबींद्रनाथ भवन में रबींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे विश्वविद्यालय के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा भी बने।

गृह मंत्री अमित शाह ने दोपहर का भोजन बाउल गायक के परिवार के साथ बैठकर किया। जिसके बाद अब वे स्टेडियम रोड पर हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्किल तक बोलपुर में रोड शो कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शाह बीरभूम के मोहोर कुटीर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करेंगे और इसी के साथ वे अपनी यात्रा को खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि बिते शनिवार को शाह ने अपने बंगाल दौरे की शुरुआत कोलकाता में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जन्मस्थली से की।
अमित शाह चुनाव में पार्टी की मजबूती को बढ़ाने के लिए पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर में एक रोड शो कर रहे हैं। शाह के शाही रोड़ शो में काफी प्रशंशक मौजूद हैं। भारी संख्या में लोगो भाजपा के नारे लगा रहे हैं। बंगाल के आसमान का रंग भी नरंगी हो गया है। इसी के साथ बंगाल की वर्तमान सीएन ममता बनर्जी को शाह कड़ी चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि इस बार जीत सिर्फ उनकी होगी। लेकिन ममता भी किसी से कम नहीं है उन्होंने भी आगामी चुनावों के लिए नीति तैयार कर ली है। अब देखना यह होगा कि इस घमासान के बीच किसके हाथ बाजी आती है।
