प्रो कबड्डी लीग : यूपी ने बंगाल को हरा पटना को किया प्लेऑफ से बाहर

कोलकाता| यूपी योद्धा ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान बंगाल वॉरियर्स को 41-25 से हरा दिया।

यूपी की इस जीत से तीन बार की मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
प्रो कबड्डी लीग
पटना ने अपने सभी 22 मैच खेल लिए हैं और उसके 55 अंक हैं। वहीं इस मैच से पहले यूपी के 21 मैचों में 52 अंक थे। यह उसका आखिरी मैच था जिसे जीत उसने अपने खाते में पांच अंक डाले और पटना को बाहर कर प्लेऑफ में जगह बनाई।
अखिलेश ने बीजेपी के खिलाफ उठाया ऐसा कदम, जिससे सब हुए हैरान…
यूपी ने शुरू से ही एकतरफा खेल खेला। बंगाल ने पहले हाफ की शुरुआत में हालांकि कुछ टक्कर दी और 6-3 की बढ़त ले ली थी। छठे मिनट में यूपी ने स्कोर 7-7 से बराबर कर लिया। यहां से यूपी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहले हाफ का अंत 19-11 के स्कोर के साथ किया।

दूसरे हाफ में भी सूरत नहीं बदली और यूपी ने बंगाल को लगातार बैकफुट पर रखा। यूपी ने लगातार अंक लेकर फासले को इतना बढ़ा दिया कि बंगाल का वापसी करना मुश्किल हो गया।

आखिरकार यूपी को जीत मिली और वह प्लेऑफ का टिकट कटाने में सफल रही।

LIVE TV