फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध हुआ Realme का ये धांसू स्मार्टफोन, देखें कीमत और खासियत

नई दिल्ली। ओप्पो मोबाइल कंपनी के सब ब्रांड Realme ने हाल ही में अपने पुराने स्मार्टफोन Realme C1 का अपग्रेड वर्जन Realme C1 (2019) लांच किया था। आज से इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो रही है।

इस बात का खुलासा कंपनी ने खुद किया है। बताया जा रहा है कि आज यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे से Realme C1 (2019) पहली बार बिक्री के उपलब्ध होगा। बता दें एक्सक्लूजिव तौर पर ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर मिलेगा।

बदलाव की बात करें तो Realme C1 की तुलना में रियलमी C1 (2019) में कंपनी ने स्टोरेज और रैम में ही केवल बदलाव किया है। Realme C1 (2019) एडिशन के बाकी स्पेसिफिकेशन पुराने वेरिएंट वाले ही हैं।

खबरों के मुताबिक़ रियलमी सी1 (2019) के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं। इस फोन की कीमत 7,499 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में Realme C1 (2019) का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। रियलमी सी1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 8,499 रुपये है।

गौरतलब है कि Realme C1 को बीते साल सितंबर में लॉन्च किया था। इस फोन के 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये में उतारा गया था। नवंबर महीने में इसकी कीमत 7,999 रुपये कर दी गई थी।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम वाले रियलमी सी1 में 6.2 इंच डिस्प्ले है। इस हैंडसेट में आपको iPhone X जैसा डिस्प्ले नॉच डिजाइन देखने को मिलेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यह हैंडसेट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, रैम और स्टोरेज पर आधारित Realme C1 (2019) के दो वेरिएंट होंगे- 2 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज।

फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे मिलेंगे, एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एआई फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।

वोडाफोन ने लांच किया ये धांसू रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ मिलेगा हर दिन 1GB डाटा

पावर बैकअप के लिए आपको 4,230 एमएएच की बैटरी मिलेगी। अब तक Realme ब्रांड के चार स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में उपलब्ध रहे हैं। हम Realme U1, Realme 2, Realme 2 Pro और Realme C1 की बात कर रहे हैं।

अब बात लॉन्च ऑफर की। Realme C1 (2019) की खरीदी पर यदि ग्राहक एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 600 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 99 रुपये में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी उपलब्ध होगा।

LIVE TV