इन आसान तरीको से करे अपने फ्लर्टी पार्टनर को हैंडल, फील नहीं होगी इन्सिक्योरिटी

फ्लर्ट करना आज के समय में एक बहुत ही कॉमन चीज हो गया है। पहले जहां फ्लर्ट करने में सिर्फ लड़कों को ही महारथ प्राप्त थी वहीं अब लड़कियां भी इस चीज में पीछे नहीं हैं। एक सर्वे में कहा गया है कि लड़कियां भी लड़कों के बराबर ही फ्लर्ट करती हैं।

इन आसान तरीको से करे अपने फ्लर्टी पार्टनर को हैंडल, फील नहीं होगी इन्सिक्योरिटी

हालांकि मेट्रो शहरों में यह आंकड़ा लड़कियों के पक्ष में ज्यादा है। अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपको पार्टनर फ्लर्टी है और वह कहीं भी फिसल जाता है तो खुद को दोष देने के बजाय इसके कारण और समाधान का हल निकालें।

अक्सर कॉलेज या जॉब करने वाले लड़के किसी के साथ सीरियस रिलेशनशिप में होने के बावजूद अपना फ्लर्टी रवैया बदल नहीं पाते हैं। लेकिन आज हम कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जिससे आप अपने पार्टनर को कंट्रोल में रख सकते हैं।

TOTAL DHAMAAL का पहला गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया, देखिए VIDEO

क्या कारण है जो लड़के करते हैं फ्लर्ट

अपने पार्टनर की आदत को बदलने या उससे इस बारे में बात करने से पहले यह जरूरी है कि आप उन कारणों का पता लगाएं जिसके कारण आपको पार्टनर किसी और के साथ फ्लर्ट करता है।

क्योंकि पुरुषों का मानना होता है कि फ्लर्टिंग दोस्ती जताने का ही एक तरीका है। पुरुषों आत्म सम्मान की भावना ज्यादा होती है और वे फ्लर्टिंग के जरिए वे इसे दर्शाते हैं।

उनके इस व्यवहार किसी को कोइ तकलीफ नहीं पहुंचती है। यह केवल आत्म विश्वास दिखाने का तरीका होता है। कभी कभी यह भी हो सकता है कि आपका पार्टनर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए फ्लर्ट करता हो।

जब आप अपने पार्टनर को अनदेखा करने लगते हैं तो उसके पास फ्लर्टिंग ही एकमात्र रास्ता बच जाता है आपको जलाने और आपका ध्यान खींचने का।

इन तरीकों से करें हैंडल

अपने पार्टनर पर नजर रखें जब वह किसी अन्य पुरुष व महिला के साथ हो। अगर आप उनकी दोस्ती को कुछ अन्य समझ रहें हैं तो इस बारे में उसके दोस्तों से बात करें और पूछें कि क्या वे सिर्फ दोस्त है या उनके बीच कुछ चल रहा है। बिना किसी से पूछे अपने पार्टनर के बारे में गलत नहीं सोचें क्योंकि इससे आपके रिश्ते पर गलत प्रभाव होता है।

कैबिनेट की बैठक के बाद योगी के साथ मंत्रियों ने लगाई आस्था की डुबकी

अपने पार्टनर से इस बारें में शांति से बात करें और उन्हें बताएं उनके फ्लर्ट करने की आदत से आपको काफी तकलीफ पहुंचती है। आप उन्हें विश्वास दिलाएं कि आपको उन पर भरोसा है और आप यह नहीं चाहती हैं कि वो अपना व्यक्तित्व बदलें।

लेकिन आप इस समस्या का समाधान चाहती हैं और जब आप किसी अन्य लड़की से बात करें तो सुरक्षित महसूस करना चाहती हैं। चुपचाप रहने से अपने अंदर नकारात्मक सोच को बढ़ावा देने से अच्छा है कि आप उनसे बात करके इसका हल ढूंढने की कोशिश करें।

जब लोगों को यह लगता है कि आपका पार्टनर अन्य लोगों के साथ फ्लर्टी है तो वे खुद को इसका जिम्मेदार मानने लगते हैं जो कि गलत है। अपने पार्टनर के व्यवहार के लिए खुद को दोषी नहीं समझना चाहिए। अपने व्यक्तितव का विकास करिए और इससे आप हमेशा खुश रहेंगे और बिना वजह खुद को दोष देना बंद करें।

याद रखें आपको अपने पार्टनर को उसके फ्लर्टी होने का आरोप नहीं लगाना चाहिए। इससे आपके रिश्ता टूट भी सकता है। आप उसे साफ-साफ बता दें आप दोनों के रिश्ते में क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं। इसके बाद भी अगर वे अपने व्यवहार में बदलाव नहीं लाते हैं तो आप उनसे कड़ाई से पेश आ सकते है।

LIVE TV