व्हाइट हाउस में हुई फ्रीडा पिंटो की फिल्म की स्क्रीनिंग, मनाया जश्न

फ्रीडा पिंटोवाशिंगटन| अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने व्हाइट हाउस में वृत्तचित्र ‘वी विल राइज’ की स्क्रीनिंग का आयोजन किया। फिल्म में भारतीय अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो भी हैं, जो फिल्म के निर्माताओं में से भी एक हैं।

वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, मिशेल ओबामा और अभिनेत्री मेरिल स्ट्रिप ने मंगलवार को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक दूसरे को गले लगाकर जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें; इरफान की लाइफ में आया नया मोड़, इस वजह से बदल सकता है उनका करियर

मिशेल ने अपनी बेटियों मालिया व साशा और मेरिल सहित लाइबेरिया व मोरोक्को जाकर फिल्म की शूटिंग की थी।

यह भी पढ़ें; हॉलीवुड एक्टर ने कुछ इस अंदाज में की बॉलीवुड की तारीफ

फ्रीडा पिंटो ने मिलाया हाथ

मिशेल ने समारोह में कहा, “मेरिल स्ट्रिप ने इस फिल्म के लिए अपना कीमती समय दिया। वह बेहद खुशनुमा ही नहीं, बल्कि बुद्धिमान होने के साथ ही बेहद ध्यानकेंद्रित भी हैं।”

मिशेल ने वृत्तचित्र की शूटिंग के दौरान अपनी विदेश यात्रा में मिलीं युवतियों और महिलाओं की भी प्रशंसा की।

मेरिल ने आगामी वृत्तचित्र की एक झलक में बताया कि वह इस कार्यक्रम से जुड़ने और गर्मियों में प्रथम महिला के साथ यात्रा करने के लिए किस कारण प्रेरित हुईं।

वृत्तचित्र का निर्देशन टोनी गर्बर ने किया है।

फ्रीडा ने लड़कियों को अच्छी शिक्षा दिलाने के अभियान ‘लेट गर्ल्स लर्न’ के लिए मिशेल के साथ हाथ मिलाया था।

फ्रीडा इससे पहले भी लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने वाले अभियानों के साथ जुड़ी रही हैं।

LIVE TV