Movie Review : सलमान की ‘फ्रीकी अली’ का जादू निकला फीका

फ्रीकी अलीफिल्म: फ्रीकी अली

क्रिटिक रेटिंग:3/5

स्टारकास्ट : नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एमी जैक्सन, अरबाज खान, जस अरोड़ा, सीमा बिस्वास
डायरेक्टर : सोहेल खान

प्रोड्यूसर : सोहेल खान

म्यूजिक डायरेक्टर: साजिद-वाजिद

अवधि: 2 घंटा

सर्टिफिकेट: U/A

कहानी :-  फिल्म की कहानी अली यानी नवाज़ुदीन सिद्दीकी की है। इस फिल्म में अली चड्ढी बेचने का काम करते हैं। उसके बाद जब वह काम से फुरसत पाते हैं तो वह लोकल गुंडे मकसूद (अरबाज खान) के साथ फिरौती वसूली का धंधा करता है।

फिल्म में अली का इंटरेस्ट क्रिकेट में होता है लेकिन एक दिन जब वो मकसूद के साथ गोल्फ कोर्स में वसूली के लिए जाता है तो उसकी किस्मत बदल जाती है। उसके बाद बिजनेसमैन उसे गोल्फ खेलते हुए चैलेंज करता है तो अली एक बार में ही गोल्फ की गेंद को गड्ढे के अंदर डाल देता है।

इसी बीच अली की नज़र मेघा यानी एमी जैकसन पर पड़ती है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको थि‍एटर्स तक तो जाना ही पड़ेगा।

डायरेक्शन :- फिल्म के डायरेक्टर सोहेल खान ने स्क्रिप्ट को काफी सिंपल रखा है। वहीं, फिल्म आपको खूब हंसाती भी है। हालांकि फिल्म का सेकंड हाफ खिंचा हुआ लगता है।

एक्टिंग :- फिल्म में नवाज़ुद्दीन की एक्टिंग सराहनीय है। सीमा बिस्वास और अरबाज़ खान ने भी अच्छा काम किया है। वहीं, एमी जैक्सन के साथ बाकी के कलाकारों का काम भी अच्छा है।

म्यूजिक :- फिल्म के गाने फिल्म को सही दिशा में ले जाते हैं, इसलिए कहा जा सकता है कि फिल्म का संगीत ठीक ठाक है।

देखें या न देखें  

अगर आप नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैन हैं, तो ये फिल्म आपके लिए बनी है।

वहीं, अगर फिल्म की कमज़ोर कड़ी की बात करें तो फिल्म को और बेहतर तरीके से लिखा जा सकता था, जिसे देखकर दर्शकों को और ज्यादा मज़ा आता।

 

 

 

LIVE TV