फ्रिज़ी बालों की समस्या से पाएं निजात, अपनाएं कुछ आसान से उपाय
बालों को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि बालों का समय समय पर ध्यान रखा जाए। बाल अगर फ्रिजी हो रहे हैं, तो यह सही नहीं है। फ्रिजी हेयर से बचाव के लिए बालों की भलीभाती देख भाल कि जाए।बाल जिनके घुघराले बाल होते है। उनको फ्रिज का सामना ज्यादा करना पड़ता है। अगर आप इन समस्या से बचना चाहते है तो हम लाए आपके लिए खास उपाय जिनको आपना कर आप इस समस्या से निजात पा सकती है।
बाल फ्रिज़ी की समस्या- बालों की बाहरी परत आपके बालों के लिए सुरक्षा कवच का काम करती है। इनसे रसायनों से हम अपने बालों को बाहर निकालते है। इनकी उचित देखभाल के लिए बालों की बाहरी परत को नुकसान पहुंच सकती है। जिससे यह क्यूटिकल्स की अनुमति देता है। जिसके कारण बाल बेहद शुष्क होते है। क्योंकि यह चारों ओर से हवा में पूरी नमी को सूखा लेता है। जिससे बाल घुंघराले और असहनीय होने लगते है।
World Consumer Rights Day: जानिए उपभोक्ता अधिकारों के बारे में, बनिए जागरुक ग्राहक…
फ्रिज़ी बालोें से छुटकारा-बालों के लिए हमेशा सही प्रकार की कंधी का प्रयोग करना चाहिए। गीले बालों के लिए ब्रश करने के लिए एक पतली कंघी का उपयोग करना अधिक सही माना जाता है। बालों में कंघी करते समय कोमल कंघी वाले चौड़े दातों वाली कंघी का प्रयोग करना चाहिए।
स्टाइल करते समय विशेष ध्यान- खुले बालों में घुंघरालापन अधिक होने के कारण ज्यादा फ्रिज़ी होने लगते है। जिससे ब्रैड हेयरडोस के लिए बालों के संपर्क को सीमित कर देता है जिससे बाल फ्रिज होने की संभावना अधिक होती है।
शैम्पू करने का तरीका- बाल धोने से पहले बालों को शावर करना चाहिए।फिर बालों में आराम से ब्रश करना चाहिए। जिससे शैम्पू करते समय बाल कठोर न हो।
बालों को न रगड़ें- बालों में शैम्पू करने के बाद बालों को तौलिया से कभी न रगड़े इससे बालों को अधिक खराब होने का खतरा रहता है। एक पुरानी टी-शर्ट से आप बालो को सुखा सकती है।