फेसबुक संस्थापक के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर

फेसबुकलखनऊ। सोशल साईट पर शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद के खिलाफ विवादास्पद टिपप्णी मामले में फेसबुक के संस्थापक सहित अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए लखनऊ के चौक थाने में तहरीर दी गई है। वहीं एसएसपी मंजिल सैनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साईबर सेल को जांच सौंपी है।

इमरान नकवी के मुताबिक, ‘बकरीद और मुहर्रम से पहले शरारती तत्वों ने शहर का माहौल खराब करने के इरादे से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर मौलाना कल्बे जव्वाद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी पोस्ट की है। अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश की जा रही है। इस मुद्दे पर चैक थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है

इमरान का कहना है कि फेसबुक की भूमिका हमेशा ऐसे मामलों में संदिग्ध रही है। उसके बावजूद अभी तक फेसबुक के संस्थापक और उच्च अधिकारियों ने इस पर काबू पाने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया है। इस लिये फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, प्रबन्धक निदेशक भारतीय इकाई उमंग बेदी, निदेशक विक्रम रविन्द्र मामीदिपुडी, डेविड विलियम , जसवाल सिंह अथवाल, वमसी कृष्णा तदेपल्ली के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।

नकवी ने बताया कि एफआईआर में शिफा रजिया अब्बास, शिया अब्बास नाम से फर्जी आईडियों को भी नामजद किया गया है। इन आईडी से लगातार मौलाना कल्बे जवाद के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया जाता रहा है। इन आईडियों के स्क्रीन शॉट भी एफआईआर के साथ दिये गए हैं। उच्च अधिकारियों के साथ साइबर सेल के भी सभी दस्तावेज सौंप दिए गए हैं।

बताया, ‘साइबर सेल और पुलिस विभाग फर्जी आईडियों की जांच की जा रही है। साइबर सेल के उच्च अधिकारी और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।’

LIVE TV