फेसबुक पर पीएम व सीएम पर की अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज

फेसबुकलखनऊ। सोशल मीडिया पर आपा खोकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। फेसबुक पर एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अशोभनीय कमेंट किए हैं। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक ने खुद को सपा नेता होने का दावा भी किया है। कमेंट से आहत युवकों ने मामले की शिकायत मोहनलालगंज पुलिस से की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

फेसबुक पर गत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड किए जाने के बाद मोहनलालगंज क्षेत्र में इस तरह का यह दूसरा मामला प्रकाश में आया है। मोहनलालगंज के सिसेंडी निवासी विवेक कुमार दीक्षित ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फेसबुक पर सिसेंडी निवासी प्रत्यूष सिंह यादव ने अपने कमेंट बॉक्स में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है।

आरोपी ने फेसबुक टाइमलाइन पर खुद को सपा का युवा नेता लिख रखा है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक के घर पर दबिश दी, लेकिन उसे पकड़ नहीं सकी। पुलिस अब सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। इसके लिए साइबर क्राइम सेल की भी मदद ली जा रही है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजक पोस्ट को लेकर इससे पूर्व 27 मार्च 2017 को मोहनलालगंज कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। तब पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करने के मामले में क्षेत्र के परवर पश्चिम गांव के बहादुरखेड़ा निवासी प्रवेश यादव को गिरफ्तार कर उसका चालान किया था। आरोपी युवक ने एक अभिनेत्री के साथ मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर अपलोड की थी।

LIVE TV