फेसबुक ने हटाए नमो ऐप से जुड़े 15 पेज और अकाउंट, लेकिन ये है इसकी सच्चाई

नई दिल्ली। फर्जी अकाउंट और स्पैम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल से जुड़े कुल 687 पेज और अकाउंट हटाए तो कांग्रेस ने कहा कि वह इन पेजों के बारे में पुष्टि नहीं कर सकती और जांच हो रही है कि यह पेज वाकई में कांग्रेस से जुड़े हैं या नहीं। अब फेसबुक द्वारा भाजपा से जुड़े कुछ पेजों को हटाने का मामले सामने आया है।

बता दें कि फेसबुक ने सोमवार(1 अप्रैल) को आईटी फर्म सिल्वर टच से जुड़े 15 पेजों को हटा दिया तो खबर चली कि आईटी फर्म सिल्वर टच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नमो ऐप’ से जुड़ी हुई है। विरोधी इस पर कहने लगे कि फेसबुक ने भाजपा द्वारा चलाई जा रही फेक फैक्ट्री पर कार्रवाई की है।

इसको लेकर फेसबुक की ओर से कहा गया कि जिन पेजों और अकाउंट को हटाया गया है उन्हें फर्जी खबर चलाने के लिए नहीं, बल्कि स्पैम मैसेज के प्रसार और इनके जरिए आपस में तालमेल के साथ प्रमाणहीन बर्ताव करने के कारण हटाया गया है।

क्या है सच
हालांकि आईटी फर्म सिल्वर टच का नमो एप से संबंध है या नहीं, इसको लेकर भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी साफ किया कि आईटी फर्म सिल्वर टच का नमो एप और भाजपा से कोई संबंध नहीं है।

अमित मालवीय के इस बयान के बाद फेसबुक ने भी मंगलवार(2 अप्रैल) को साफ किया कि उसे ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं जिससे ये साबित हो कि आईटी फर्म सिल्वर टच का नमो ऐप से कोई संबंध है।

बढ़ी योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें, मुस्लिम लीग ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

फेसबुक के इस बयान के बाद भाजपा विरोधियों को धक्का लगा है जो ये कहकर प्रचार कर रहे थे कि फेसबुक ने भाजपा से जुड़े पेजों पर कार्रवाई की है।

LIVE TV