फेसबुक ने भारतीय फैशन स्टार्टअप में लगाया 40 हजार डॉलर

फेसबुकमुंबई| फैशन रि-कॉमर्स प्लेटफार्म कोटलूट को फेसबुक ने डेवलपर-केंद्रित ‘एफबीस्टार्ट’ कार्यक्रम के लिए चुना है, जिसके तहत कंपनी को 40,000 डॉलर की क्रेडिट और सेवाएं प्राप्त कर सकेंगी। ‘एफबीस्टार्ट’ को पिछले साल डेवलपरों की मदद के लिए लांच किया गया था। इसके तहत उन्हें फेसबुक दल के साथ काम करने का मौका मिलता है तथा वैश्विक स्तर पर अवसरों का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को नसीहत, #ट्वीटर_संभालो_देश_नहीं, राहुल बोले- आई लव यू ऑल

कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कोटलूट को मेनलो पार्क स्थित मुख्यालय वाली प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी के इंजीनीयरों के दल से मार्गदर्शन मिलेगा।

कोटलूट के सहसंस्थापक जसमीत थिंड ने बताया, “‘एफबीस्टार्ट’ से हमारे विकास के इस चरण में काफी बढ़ावा मिलेगा। सोशल नेटवर्किं ग की अग्रणी कंपनी से मार्गदर्शन मिलने से हमें अगले कुछ सालों में भारतीय फैशन रीकॉमर्स के बाजार में क्रांति का अगुआ बनने का अवसर मिलेगा।”

यह भी पढ़ें: विपक्ष उलझा रहा नोटबंदी में, बीजेपी ने बनवा डाला राम मंदिर, अगले हफ्ते होगा शुभारंभ

इस कार्यक्रम के तहत फेसबुक की 25 से ज्यादा सेवाओं को मुफ्त मुहैया कराया जाएगा। भारत फेसबुक के ‘एफबीस्टार्ट’ का अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा बाजार है।

LIVE TV