अब यूज़र्स फेसबुक कैमरा से बना सकेंगे GIF इमेज

फेसबुक कैमरा से GIFनई दिल्ली। फेसबुक ने एक नया फीचर जारी किया है जो उसके यूजर्स को इन-एप-कैमरा की मदद से छोटी जीआईएफ बनाने की अनुमति देता है। एनगैजेट की रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया कि जीआईएफ का कई सारे फ्रेम्स और फिल्टर के माध्यम से वैयक्तिकृत किया जा सकता है और उसे फेसबुक पर साझा किया जा सकता है।

फेसबुक कैमरा से GIF

यह भी पढ़े :-बेहतर स्पेशिफिकेशन के साथ जियोनी ए1 प्लस लांच, इसमें है 20 MP सेल्फी कैमरा

हालांकि इन जीआईएफ को केवल फेसबुक पर ही साझा किया जा सकेगा, अगर उन्हें डिवाइस में सेव किया गया तो वे वीडियो फॉर्मेट में सेव होंगी। फेसबुक ने अभी तक इस फीचर की सार्वजनिक घोषणा नहीं की है। फिलहाल यह फीचर कुछ ही यूजर्स को उपलब्ध है और इसे सभी यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा, अभी इसे स्पष्ट नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े :-लांच होते ही बिके एक लाख मोटो ई4 स्मार्टफोन, जानिए ऐसा क्या है खास

इसके अलावा हाल ही में फेसबुक ने लोगों को लाइव वीडियो वर्चुअल रियलिटी (वीआर) में लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए अपने वर्चुअल रियलिटी एप स्पेसेज पर इस सेवा की शुरुआत की। फेसबुक स्पेसेज को अप्रैल में लांच किया था, जो कंपनी का पहला वीआर एप है, जो कंपनी के ओकुलस रिफ्ट वीआर हेडसेट के लिए विकसित किया है। आकुलस वीआर फेसबुक इंक का ही एक खंड है।

LIVE TV