अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर पत्नी ने कराई पति की हत्या

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में विगत दिवस सब्जी विक्रेता अनीश के मिले जंगल में शव का खुलासा करते हुए पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में मृतक अनीश की पत्नी के अनीश के फूफा से ही अवैध संबंधों में रोड़ा बनने के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

क्या है पूरा मामला ?

थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम नहाल में बीते 11 सितंबर को हुई मृतक अनीश की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक अनीश का शव नाहल से ढवारसी के जंगल के बम्बे किनारे मिला था। जिसमें स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मृतक अनीश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और तभी  से पुलिस अनीश हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी हुई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों वह पत्नी से पूछताछ की जिसमें पत्नी ने बताया की 10 तारीख को अनीस दवाई लेने के लिए स्टोर पर गए थे और वापस लौट कर नहीं आए। परिजनों ने बहुत ढूंढने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। पुलिस ने मृतक के आने जाने वाली सीसीटीवी फुटेज देखी जिसमें अनीश ग्राम नाहल से जिस टेंपो में बैठकर गया उस टेंपो चालक से बात की गई तो टेंपो चालक ने बताया कि मृतक अनीस हापुड़ जाने की बात कर रहा था। लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल अभी खत्म भी नहीं हुई की अनीश हत्याकांड ने एक और बड़ा रूख ले लिया।

मृतक अनीश के फूफा जान मोहम्मद ने अनीस की हत्या के चंद घंटों बाद ही अनीश के घर पर ही आत्महत्या कर ली। जिससे यह पूरा मामला उलझता चला गया। वही जब पुलिस को परिजनों पर शक हुआ तो पुलिस ने मृतक अनीश की पत्नी का मोबाइल फोन ले लिया और मोबाइल फोन में सभी कॉल डिटेल चेक की गई। जिससे पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। मृतक अनीश की पत्नी दिलशादी उर्फ गुड्डी और फूफा जान मोहम्मद के बीच कई बार फोन पर बातचीत हुई। इन सभी तथ्यों के साथ महिला पुलिस कर्मी द्वारा मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई। पूछताछ में मृतक की पत्नी दिलशादी उर्फ गुड्डी ने बताया कि मेरे जान मुहम्मद के साथ अवैध संबंध थे। मेरे पति कुछ खास कमाते नहीं थे। घर में मेरा अधिकतर खर्च जान मोहम्मद ही चलाते थे। आगे बताया कि जान मोहम्मद ने मुझसे कहा था कि तुम्हारा पूरा ख्याल में रख लूंगा और खर्चा भी दूंगा, तुम अपने पति अनीश को रास्ते से हटवा दो और तुम्हारे पति के हिस्से में आ रही 9 बीघे जमीन को बेचकर हापुड़ में कहीं साथ रहेंगे।

अनीश की हत्या को लेकर पत्नी ने एक हफ्ते पहले अपने घर पर ही प्लान बनाया था कि अगर हम इसके घर पर ही हत्या करेंगे तो लोगों को पता चल जाएगा। तभी जान मोहम्मद ने कहा कि तुम किसी बहाने से उसे हापुड़ भेज दो और अब से पहले जो अनीश की साली की फांसी लगाकर जो आत्महत्या की गई थी। उसमें उसके पति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। तुम पहले ही यह चर्चा फ़हला दो कि मुझे मेरी मृतक बहन का पति राहत मिला था। जिसने मुझे विधवा करने की धमकी दी थी। उसके बाद  9 सितंबर को जान मोहम्मद ने मुझसे बात की और कहा कि हापुड़ में न्यू खुदाई का 15,000 का काम है। तुम अनीश को इस खुदाई के बहाने हपूड भेज दो। मैंने प्लान के अनुसार अनीश को जान मोहम्मद के पास हापुड़ भेज दिया। उसके बाद जान मोहम्मद ने अनीश की हत्या करने के बाद मुझे फोन से बताया कि अब मैंने उसको मार दिया है। अब तुम गांव में यह अफवाह फैला दो कि वह काफी देर पहले दवाई लेने गए थे और अभी तक वापस नहीं आये। मैंने गांव में यह अफवाह फैला दी कि अनीश स्टोर पर दवाई लेने के लिए गए थे और अभी तक वापस नहीं लौट कर आए और 11 तारीख को जब अनीश का शव मिला तो मैंने अपनी मृतक बहन के पति राहत और उसके देवर के खिलाफ झूठा हत्या का मुकदमा लिखवा दिया था। क्योंकि अभियुक्त जान मोहम्मद द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। मृतक अनीश की पत्नी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है। मृतक अनीश की हत्या में कोई और भी शामिल है। इसकी पुलिस गहनता से जांच में जुटी हुई है।

LIVE TV