धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हुए बार्सिलोना के पूर्व अध्यक्ष

फुटबाल क्लब बार्सिलोनामेड्रिड। स्पेन की दिग्गज फुटबाल क्लब बार्सिलोना के पूर्व अध्यक्ष सैंड्रो रोसेल को मंगलवार को सिविल गार्ड धोखाधड़ी विरोधी अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानी मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जुलाई, 2010 से जनवरी, 2014 तक बार्सिलोना के अध्यक्ष रहे रोसेल के साथ चार अन्य लोगों को भी रिमेट नामक पुलिस अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है।

ब्राजीलियाई स्ट्राइकर नेमार के करार में अनियमितताओं के कारण रोसेल को बार्सिलोना के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

बार्सिलोना के साथ-साथ लेरिडा और गिरोना में भी छापेमारी की गई। इसके अलावा, अण्डोरा में भी तलाशी अभियान चलाया गया।

ब्राजीलियाई फुटबाल टीम के मुकाबलों के प्रसारण हेतु टेलीविजन अधिकारों के अवैध कमीशन मामले में हुई जांच के तहत रोसेल को गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों का मानना है कि रोसेल और ब्राजीलियाई फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष रिकाडरे टेक्सीरा भी इस घोटाले में शामिल हैं।

LIVE TV