
मुंबई: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म सिमरन से कंगना का फर्स्ट लुक सामने आया है. इस लुक में कंगना ने ब्लैक और वाइट ड्रेस पहनी है और वह मुस्कुराते हुए खूबसूरत दिख रही हैं. लेकिन क्वीन से हटकर वह इस फिल्म में क्रिमिनल का रोल प्ले करेंगी.
फिल्म सिमरन के डायरेक्टर
फिल्म सिमरन के डायरेक्टर हंसल मेहता है. फिल्म को प्रोड्यूस भूषण कुमार और शैलेश सिंह कर रहे हैं. यह सिमरन मां-बेटी की रिलेशनशिप पर बेस्ड स्टोरी है. फिल्म में कंगना सिमरन नाम की गुजराती लड़की का किरदार निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें; ग्रेट ग्रैंड मस्ती लीक, नौ गिरफ्तार, रिलीज़ डेट बदली
इससे पहले टी सीरीज और कंगना के विवाद की खबरें आ चुकी हैं. टी सीरीज कंपनी ने कंगना की रुकी हुई फ़िल्म ‘आई लव न्यूयॉर्क’ को बिना किसी प्रमोशन के रिलीज़ कर दिया था. जिस वजह से कंगना बहुत नाराज थीं. हालांकि फिल्म ‘आई लव न्यूयॉर्क’ बुरी तरह फ्लॉप हो गई.
यह भी पढ़ें; ईद पर सुल्तान ने तोड़ा शाहरुख़ का रिकॉर्ड