इमोशन के तार छेड़ता ‘पार्टीशन 1947’ का पंजाबी गाना ‘जिंदवा’

फिल्म पार्टीशन 1947मुंबई। फिल्म पार्टीशन 1947 का तीसरा गाना लॉन्‍च हुआ है। फिल्‍म का तीसरा गाना ‘जिंदवा’ है। तीसरे गाने के ‘जिंदवा’ बोल पंजाबी भाषा में हैं। इससे पहले फिल्‍म ‘पार्टीशन 1947’ के दो और गाने लॉन्‍च हो चुके हैं।

गानों के अलावा फिल्‍म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है। फिल्‍म के शुरुआती दो गाने ‘दो दिलों के सहारे’ और ‘दमा दम मस्‍त कलंदर’ हैं। हुमा की फिल्‍म ‘पार्टीशन 1947’ भारत पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित है।

यह भी पढ़ें:  लॉन्च हुआ ‘शुभ मंगल सावधान’ का सुपरकूल ट्रेलर

फिल्म के पहले गाने को श्रेया घेषाल और हरिहरन ने अपनी आवाज दी है। वही दूसरे और तीसरे गाने को हंस राज हंस ने गाया है। पहले गाने का म्‍यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। बाकी दोनों गाने ‘दमा दम मस्‍त कलंदर’ और ‘जिंदवा’ में पारंपरिक म्‍यूजिक और बोल हैं। उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

गाने में हुमा कुरेशी और मनीष दयाल के के बीच अच्‍छी केमिस्‍ट्री दिखी है। सभी गाने काफी अच्‍छे हैं। फिल्‍म की कहानी बंटवारे के दौर की है। उस दौर से लोगों को जोड़ने के लिए पुराने गानों का इस्‍तेमाल हुआ है।

इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर और कुछ पोस्‍टर लॉन्‍च हो चुके हैं। पहले फिल्म का नाम ‘वाइसरायज़ हाउस’ था, जिसे बाद में बदलकर ‘पार्टीशन 1947’ रख दिया गया।

यह भी पढ़ें:  दिल में कर देगा ‘हलचल’ फिल्म ‘कैदी बंद’ का दूसरा गाना

इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के दिलों में बेचैनी पैदा कर दी थी। ट्रेलर में भारत के आखिरी वाइसराय लॉर्ड माउंटबेटन के समय की कहानी दिखाई गयी है। ट्रेलर में पार्टीशन के दौर के अनछुए पहलू को दिखाया है। पार्टीशन के अनसुने सच के अलग पहलू को दिखाता फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है।

ट्रेलर में पार्टीशन के दौरान माउंटबेटन के किरदार पर जोर दिया गया है। फिल्म में हुमा कुरैशी, मनीष दयाल, ओम पूरी अहम किरदार में नज़र आएंगे। हॉलीवुड के माइकल गैम्बन, जिलियन एंडरसन और ह्यू बोनिविल भी फिल्‍म का हिस्‍सा हैं। गुरिंदर चड्ढा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्‍म पर्दे पर 18 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।

 

 

LIVE TV