आयुष्मान खुराना ने कचरे के ढेर में, कीड़े मकोड़ों के बीच’ सुनाए आर्टिकल 15’ की शूटिंग के किस्से

कास्ट सिस्टम जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग आयुष्मान के लिए आसान नहीं थी.

आर्टिकल 15

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म आर्टिकल 15 को रिलीज़ से पहले कई अच्छे रिव्यूज़ मिल रहे हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे और कई सेलेब्स ने इस फिल्म को शानदार बताया है. कास्ट सिस्टम जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग आयुष्मान के लिए आसान नहीं थी.

बिहार : बदमाशों ने चलती ट्रेन में बैंककर्मी को चाकू घोंपा, मौत

आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड लाइफ के साथ खास बातचीत में बताया कि ‘मैं यूं तो शूटिंग के दौरान किसी चीज़ से डरा हुआ नहीं था लेकिन कुछ सीन्स थे जो थोड़े मुश्किल थे.’ आयुष्मान ने चुनौतीपूर्ण शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मुझे असली कचरे के ढेर में चलना था. मैंने पानी के एक हिस्से में भी शूटिंग की जहां जोंक, सांप और कीड़े मकोड़े मौजूद थे. हमने वहां तीन दिनों तक शूटिंग की थी.

‘ आयुष्मान फिल्म में यूपी के आईपीएस अफसर बने हैं, जो दो दलित लड़कियों की मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगा हुआ है. इस फिल्म में असल जिंदगी के कई अलग-अलग किस्सों को दिखाया जाएगा.

गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग को काफी जल्दी निपटाया गया था और एक्टर्स ने भी फिल्म के दौरान खास ब्रेक नहीं लिए थे. फिल्म को सिर्फ एक महीने में शूट कर लिया गया था. फिल्म की तैयारी के लिए आयुष्मान खुराना शूटिंग शेड्यूल से कई हफ्ते पहले ऐसी जगहों पर गए जहां ये घटनाएं हुईं थीं.

मल्लिका शेरावत तकरीबन 17 साल बाद तुषार कपूर संग इस फिल्नम में आएगी नज़र

उन्होंने बारीकी से उन घटनाओं के बारे में सुना, समझा जो आर्ट‍िकल 15 में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म उत्तर प्रदेश में साल 2014 में हुए बदायूं गैंग रेप केस और 2016 में उना में हुए दलितों पर हमलों से इंस्पायर बताई जा रही है. आयुष्मान खुराना के अलावा इस फिल्म में मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सयानी गुप्ता, ईशा तलवार जैसे सितारे शामिल हैं. इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है.

LIVE TV