आदिपुरुष की दिवंगत फिल्म निर्माता रामानंद सागर के बेटे ने की आलोचना, ओम राउत पर लगाया बड़ा इलज़ाम

आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज़ हुई है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत की इसको लेकर काफी आलोचना हो रही है। फिल्म में प्रभास, कृति सनोन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग मुख्य भूमिकाओं में हैं।

आदिपुरुष रिलीज़ होने के साथ ही आलोचना का शिकार हो गई है। फील की हर तरफ आलोचना हो रही है। प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ ने आखिरकार 16 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक दी, जहां फिल्म ने सिनेमाघरों में कहर बरपाते हुए बड़ी संख्या में ओपनिंग की। फिल्म के अजीब संवाद और भयानक वीएफएक्स ने दर्शकों को ख़ासा निराश किया है। दिग्गज भारतीय फिल्म निर्माता रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने भी फिल्म के चित्रांकन, संवाद और वीएफएक्स की भारी आलोचना की है। उन्होंने निर्देशक ओम राउत पर इल्ज़ाम लगाया की उन्होंने रामायण के तथ्यों को पूरी तरह से अलग तरीके से दिखाया है। बता दें की रामानंद सागर को लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘रामायण’ के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

प्रेम सागर ने कहा कि फिल्म को केवल मुंबई के ब्रीच कैंडी और कोलाबा बाजार में दिखाया जाना चाहिए और यह दुनिया भर में रिलीज होने लायक नहीं है। प्रेम सागर ने कहा, “ओम राउत ने आदिपुरुष के जरिये मार्वल बनाने की कोशिश की है। पापाजी (रामानंद सागर) ने भी रामायण बनते वक्त रचनात्मक आजादी का इस्तमाल किया था। लेकिन अनहोन प्रभु श्री राम को समझा। था। उन्होन कई सारे ग्रंथो को पढ़ने के बाद छोटे मोटे बदलाव किए थे।

LIVE TV