जिसने दी थी ओबामा को गाली, उस राष्ट्रपति के सिर एक हजार हत्याएं
मनीला। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गाली देने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुर्तेते एक बार फिर बड़े मामले में घिर गये हैं। एक हिटमैन ने दावा किया है कि इन्होने कई हस्तियों की हत्या का आदेश दिया था, जिनमें कई अधिकारी, अपराधी और विपक्षी लोग शामिल हैं।
फिलीपींस के राष्ट्रपति ने की हत्या
दुर्तेते को ‘द पनीशर’ और ‘दुर्तेते हैरी’ के नाम से जाना जाता है। उन्हें यह नाम उनकी अपराध के खिलाफ लड़ाई के लिए दिए गए हैं।
दुर्तेते हमेशा से ही मौतों में किसी तरह से शामिल होने से इंकार करते आए हैं। लेकिन उनके बयानों और उनके दावाओ डेथ स्क्वॉयड की वजह से हमेशा उन पर संदेह बना रहा है।
हालांकि राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने इस सब दावों को एक सिरे से खारिज किया है। लेकिन ख़बरों के मुताबिक़ इस हिटमैन का यह भी दावा है कि फिलीपींस के राष्ट्रपति दुर्तेते खुद भी हत्या कर चुके हैं।
उसका कहना है कि राष्ट्रपति दुर्तेते ने न्याय विभाग के एक कर्मी को खुद ही सबमशीन से मार दिया था।
ये दावे उस समय किए गए जब यह हिटमैन अपनी गवाही दर्ज करा रहा था। इस शख्स का नाम इदगेर माटोबाटो है और इसकी उम्र 57 वर्ष है।
इस हत्यारे ने राष्ट्रीय टेलीवाइज्ड सीनेट कमेटी की सुनवाई में बताया कि उसने सुना था कि दुर्तेते ने हत्याओं के आदेश दिए थे।
वर्ष 1988 से 2013 तक करीब 1,000 लोगों मौत दावाओ शहर में हुईं और उस समय दुर्तेते यहां के मेयर थे। दुर्तेते करीब दो दशकों तक इस शहर के मेयर रहे हैं।
वहीं सीनेटर लीली डे लीमा की ओर से एक इंक्वायरी जारी है जो दुर्तेते के एंटी-ड्रग कैंपेन की धुर विरोधी हैं। इस कैंपेन के दौरान करीब 3,000 ऐसे लोगों की मौत हुई जो संदिग्ध ड्रग यूजर्स थे या फिर डीलर्स थे।