फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल पर दागे गए 5 रॉकेट

जेरूसलम। गाजा पट्टी पर रविवार को संदिग्ध फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल पर कम से कम पांच रॉकेट दागे। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने कहा कि ये रॉकेट गाजा पट्टी से दागे गए, जो कि 2007 से हमास इस्लामी संगठन के कब्जे में है। इश्कोल की क्षेत्रीय परिषदों में विमान-रोधी अलार्म लगातार सुनाई दिए गए, जिसने लोगों को आश्रय के लिए भागने को मजबूर कर दिया।

मिस्र द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने के हमास के दावे वाली विभिन्न अरब मीडिया संगठनों की खबरों के बीच यह घटना सामने आई है। हाल ही में गाजा से मिसाइलें दागी गईं और इजरायली सेना ने हवाई हमलों को अंजाम दिया है।

आईडीएफ ने तड़के साढ़े तीन बजे एक बयान में कहा कि कई हमास चौकियों को जवाबी कार्रावाई में निशाना बनाया गया।

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस दीवानी हुई ‘कन्हैया कुमार’ की, वीडियो शेयर करते हुए बांधे उनके तारीफों के पुल

सेना ने कहा, “शाम को गाजा से इजरायल की ओर दागे गए रॉकेटों के जवाब में आईडीएफ टैंकों ने गाजा पट्टी पर हमास की कई सैन्य चौकियों को निशाना बनाया।”

LIVE TV