फिरोजपुर से दरभंगा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

फिरोजपुर-दरभंगालखनऊ। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने फिरोजपुर-दरभंगा के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी आठ फेरों में चलाने का निर्णय लिया है। 04974 फिरोजपुर-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी फिरोजपुर से प्रत्येक मंगलवार नौ मई से 27 जून तक तथा 04973 दरभंगा-फिरोजपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी दरभंगा से प्रत्येक गुरुवार 11 मई से 29 जून तक चलाई जाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया, “04974 फिरोजपुर-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी फिरोजपुर से 19.10 बजे प्रस्थान कर फिल्लौर, लुधियाना, सरहिंद होते हुए दूसरे दिन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर से प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह 04973 दरभंगा-फिरोजपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी दरभंगा से 07.30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद से प्रस्थान कर 17.30 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।

यादव ने बताया कि इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 12, साधारण श्रेणी के तीन तथा एस.एल.आर. के दो कोच सहित कुल 17 कोच लगेंगे।

LIVE TV