कपिल शर्मा के संग मचाएंगे ये ‘फिरंगी’ एक्टर धूम

‘फिरंगी’ फिल्म के अभिनेता एडवर्ड सोनेनब्लिक स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में दोबारा काम को लेकर खुश हैं. एडवर्ड ने कहा, “मैं दोबारा कपिल और अविश्वसनीय प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं.”
कपिल शर्मा के संग मचाएंगे ये 'फिरंगी' एक्टर धूमउन्होंने कहा, “कॉमेडी करना हमेशा एक ट्रीट की तरह है, क्योंकि मुझे जो भी भूमिकाएं मिली हैं, उनमें से अधिकांश गंभीर ब्रिटिश औपनिवेशिक प्रकार की हैं, और जिस स्तर पर कॉमेडी कर रहे हैं, वह सपना सच होने के समान है.”

https://www.instagram.com/p/Bb6qzQIFrR6/?utm_source=ig_embed

उन्होंने कहा, “मुझे कुछ भी करने से ज्यादा कॉमेडी करना पसंद है, खासतौर पर स्टैंड-अप और स्केच. यह मेरे लिए भी एक बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि यह मेरी मातृभाषा में नहीं है और मैं इसका सबसे ज्यादा फायदा उठाने के लिए तैयार हूं.” शो के अलावा, वह जल्द ही ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी’ में दिखाई देंगे.

कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ सात फेरे लिए हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर टेलीविजन की दुनिया में वापसी करने वाले हैं. इस बार वह ‘द कपिल शर्मा शो’ सीजन-2 (The Kapil Sharma Show season 2) के जरिए वापसी कर रहे हैं. हाल ही में इस शो का एक नया प्रोमो भी जारी किया गया था. जल्द ही ऑन एयर होने जा रहे इस शो में खान बंधु- सलमान, अरबाज और सोहेल अपने पिता सलीम खान के साथ दिखेंगे.

चौथे दिन पेट्रोल, डीजल के दाम में कटौती

शो के पहले गेस्ट फिल्म सिम्मबा (Simmba) की टीम यानी रोहित शेट्टी, रणबीर सिंह और सारा अली खान होंगे. सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए प्रोमो को जारी किया है. इस प्रोमो में सलमान खान और उनके भाई किसी बात पर जबर्दस्त ठहाके लगाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में रोहित शेट्टी के साथ रणवीर सिंह और सारा भी दिख रही हैं.

LIVE TV