फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज: हरिका का यूक्रेन की मारिया मुजिचुक के साथ हुआ ड्रा, रहीं सातवें स्थान पर…

शतरंज की बात आती है तो अच्छे-अच्छे दिमाग वालों के पसीने छूट जाते हैं. भारत से निकले विश्व विजेता इस बात को साबित करता है कि यहां शतरंज खेलने वाले कम नहीं है. भारतीय ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्ली हरिका ने फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज टूर्नामेंट के आखिरी दौर में यूक्रेन की मारिया मुजिचुक से ड्रा खेला जिससे वह सातवें स्थान पर रहीं.

हरिका

 

 

विश्व में नौंवे नंबर की हरिका ने पूर्व विश्व चैंपियन मारिया मुजिचुक से 25 चाल में ड्रा खेला जिससे वह 5-5 अंक लेकर सातवें स्थान पर रहीं.इससे पहले दसवें दौर में उन्होंने यूक्रेन की ही अन्ना मुजिचुक के साथ बाजी ड्रा खेली थी। मारिया मुजिचुक और बुल्गारिया की एंतोनेता स्टीफनोवा के भी इतने ही अंक रहे। जार्जिया की नना दजागनिद्जे ने रूस की अलेक्सांद्रा गोरयाचकिना को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

 

LIVE TV