फिट इंडिया से जुड़ने के लिए सीएम योगी ने किया आहवान, दिलाई शपथ

Report – Akhileshwar Tiwari

बलरामपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए लोगों को स्वस्थ रहने के लिए फिजिकल मूवमेंट बढ़ाने की सलाह दी।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ बलरामपुर जिले के देवीपाटन शक्तिपीठ द्वारा संचालित आदि शक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रधानमंत्री द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के शुभारंभ का लाइव प्रसारण देखने के बाद सीएम योगी ने अपने संबोधन में सभी का आवाहन किया कि फिट इंडिया मूवमेंट से अवश्य जुड़े। नियमित रूप से फिजिकल कार्यों से जुड़े व्यायाम करें, नियमित दिनचर्या अपनाएं और स्वस्थ रहें।

स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है और उसी से देश का विकास संभव है । सीएम योगी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शपथ वहां मौजूद लोगों को दिलाई ।

भारत की अर्थव्यवस्था और रोजगार को लेकर सीएम योगी ने दी ये जानकार, सूक्ष्म और लघु उद्योग को…

बड़ी संख्या में मौजूद विद्यालय के बच्चों ने भी फिट इंडिया मूवमेंट की शपथ मुख्यमंत्री के साथ में लिया। खेल एवं पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात करते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

LIVE TV