जल्द होगा फिटनेस लीग का आगाज, देशभर के बॉडीबिल्डर्स लेंगे हिस्सा

फिटनेस लीगनई दिल्ली। फिटनेस को बढ़ावा देने और लोगों को फिटनेस के प्रति जागरुक करने के मकसद से देश में फिटनेस लीग ऑफ इंडिया (एफएलआई) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तीन खेलों का समायोजन होगा। इन तीन खेलों में कुश्ती, बॉडीबिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग शामिल हैं। लीग के माध्यम से खेलों के साथ फिटनेस पर लोगों को ध्यान खींचने की कोशिश की जाएगी।

एफएलआई के आयोजक तरुण गिल ने बताया कि 10 शहरों में इसके लिए ऑडिशन किए हैं जहां से 1,000 खिलाड़ियों को चुना है। इन 10 शहरों में बेंगलुरू, पुणे, इंदौर, कुरुक्षेत्र, देहरादून, गुवाहाटी जैसे शहर शामिल हैं। इन 1,000 खिलाड़ियों में सिर्फ 60 खिलाड़ियों को लीग में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :-महिला पावर कप हैंडबाल प्रतियोगिता 2018 का शुक्रवार से होगा आगाज

लीग में 10 टीमें होंगी और हर टीम में छह खिलाड़ी होंगे। इन छह खिलाड़ियों में दो कुश्ती खिलाड़ी जिनमें से एक पुरुष और महिला होंगी जबकि बाकी चार खिलाड़ियों में से एक बॉडीबिल्डर, एक पावरलिफ्टर के अलावा दो महिला खिलाड़ी होंगी।

कुश्ती खिलाड़ी के लिए अंतिम ऑडिशन रविवार को चंगीराम अखाड़े में होंगे। लीग के लिए चुने जाने वाले 60 खिलाड़ियों को 10 टीमों में बांटा जाएगा और हर खिलाड़ी को एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी। बैक अप के दौर पर 40 खिलाड़ी रहेंगे।

मार्च में होने वाली इस लीग का प्रसारण टीवी पर भी किया जाएगा। विजेता को तीन करोड़ रुपये की इनाम राशि और हार्ले डेविडसन मोटरसाइकल दी जाएगी।

एफएलआई के संस्थापक तरुण गिल ने कहा, “हमारे देश में काफी प्रतिभा है जो कई वजह से सामने नहीं आ पाती है। एफएलआई में हमारा लक्ष्य फिटनेस में छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है बल्कि फिटनेस इंडस्ट्री में उनको करियर प्रदान करना है।”

गिल ने बताया कि इस लीग से उनका मकसद उन लोगों को पहचान दिलाना है जो कई वजह से सामने नहीं आ पाते।

उन्होंने कहा, “फिटनेस लीग ऑफ इंडिया की बुनियाद ही यही है कि हम उन लोगों को पहचाना दें जिनके पास प्रतिभा तो है लेकिन उनको अपनी जीविका चलाना मुश्किल होता है। इसलिए इस लीग के माध्यम से हमारी कोशिश है कि हम एक करियर बनाने का मौका लोगों को दे सकें।”

LIVE TV