फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती ने कबूला PM मोदी का न्योता, सर्वदलीय बैठक में होंगे शामिल

श्रीनगर में आज गुपकार गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें फ़ैसला लिया गया कि वो 24 जून को प्रधानमंत्री के साथ होने वाली सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे। नेशनल कॉन्फ़्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के घर पर हुई इस बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वो बातचीत के खिलाफ नहीं हैं। प्रधानमंत्री के सामने राजनीतिक बंदियों की रिहाई का मुद्दा उठाएंगी।

इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान से बातचीत की भी वकालत की। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पीएम मोदी ने 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। गुपकार गठबंधन जम्मू-कश्मीर की पार्टियों का गठबंधन है, जो जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा फिर से देने की मांग को लेकर बनाया गया है। इस मामले पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, “हम लोग बैठक में हिस्सा लेंगे और पीएम व गृहमंत्री के आगे अपना पक्ष रखेंगे। महबूबा जी, तारीगामी जी और मैं जाएंगे और अपना पक्ष उनके सामने रखेंगे।” वहीं महबूबा मुफ्ती ने इस मामले में कहा कि, “संविधान ने हमें हक दिया है। पूरे क्षेत्र में शांति लानी है। कोई समझौता नहीं करेंगे। जम्मू-कश्मीर में वार्ता करें। पाकिस्तान से भी बात करें।”

LIVE TV