फानी अलर्ट : रद्द हुईं 220 ट्रेनें, नौ का बदला रूट !

चक्रवात तूफान फानी ने ओडिशा में दस्तक दे दी है. फानी ने अपना भयावह रूप ले लिया है, इसके बाद ओडिशा के तटीय इलाकों पर लैंडफॉल भी हुआ है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 175 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं जो धीरे-धीरे 275 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच जाएगी. दिन प्रतिदिन लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है. खबरों के मुताबिक, 11 लाख 54 हजार से भी ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है

बिजली कटौती, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. राज्य में फानी अपना कहर बरपा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो कोलकाता-चेन्नई रूट की 220 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. इसमें 140 मेल या एक्सप्रेस ट्रेन थीं और 83  पैसेंजर ट्रेन थीं. नौ ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और चार ट्रेनों को रोक दिया गया है. ओडिशा के तटीय इलाके से कोलकाता-चेन्नई जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

वहीं नेशनल ट्रांसपोर्टर का कहना है कि रद्द हुई ट्रेनों के बदले यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा. सेंट्रल रेलवे का कहना है कि विशाखापट्नम से मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएगी. यह ट्रेन कोणार्क एक्सप्रेस के समय पर चलेगी.

अब आ रही है मोदी के बाद योगी पर फिल्म, ये एक्टर बनेंगे योगी !…  

ये ट्रेनें रद्द हुई हैं-

ट्रेन नंबर- 18447. भुवनेश्वर-जगदलपुर एक्सप्रेस (03.05.2019)

ट्रेन नंबर- 18437 भुवनेश्वर-जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस (03.05.2019)

ट्रेन नंबर- 22852 मंगलुरु सेंट्रल-संतरागाची एक्सप्रेस (04.05.2019)

ट्रेन नंबर- 22606 विल्लुपुरम-पुरुलिया जंक्शन एक्सप्रेस (04.05.2019)

ट्रेन नंबर- 18495 रामेश्वरम-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (04.05.2019)

ट्रेन नंबर- 02842 चेन्नई सेंट्रल-संतरागाछी एक्सप्रेस(04.05.2019)

ट्रेन नंबर- 18464 केएसआर बेंगलुरु-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (04.05.2019)

ट्रेन नंबर- 12513 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस-गुवाहटी एक्सप्रेस (05.05.2019)

ट्रेन नंबर- 15930 डिब्रूगढ़-तांबरम एक्सप्रेस (05.05.2019)

ट्रेन नंबर 22855 संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस (05.05.2019)

ट्रेन नंबर- 15228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (06.05.2019)

ट्रेन नंबर- 07150 कामाख्या जंक्शन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (06.05.2019)

ट्रेन नंबर- 12507 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिलचर एक्सप्रेस (07.05.2019)

 

स्पेशल ट्रेन-

स्पेशल ट्रेन नंबर- 01020 विशाखापट्नम-मुंबई (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन) (03.05.2019) तक कोणार्क एक्सप्रेस की जगह चली है.

 

LIVE TV