फर्रुखाबाद जिला जेल में बंदी बैठे हड़ताल पर, सही खाना न मिलने से नाराज
REPORT- DILIP KATIYAR/FARRUKABAD
फर्रुखाबाद जिला जेल में बंदियों ने मारपीट चेकिंग से नाराज होकर भूख हड़ताल कर दी. सुबह के नास्ते को खाने से इनकार कर दिया है| कचहरी में पेशी पर आये पर आये बंदियों ने मीडिया को बताया कि बंदियों के साथ मारपीट की गयी और बर्तन तोड़ दिए.
बंदियों की तलाशी के दौरान सामान रोंके जाने से खफा बंदियों ने सुबह भूख हड़ताल की घोषणा कर दी और जेल की ओर से आए नाश्ते को लेने से इंकार कर दिया।
जेल सूत्रों के मुताबिक बंदी जेल परिसर के भीतर ही धरने पर बैठ गये. मामले की सूचना जेल अधिकारीयों को मिलने पर हडकंप मच गया| जेल अधिकारियों ने काफी समझाकर बंदियों को शांत किया.
क्या आप जानते हैं कि ज्यादा पानी पीना बन सकता है आपकी मौत का कारण ?
जिसके बाद बंदी शांत हुए| जिला प्रशासन को घटना की सूचना नहीं दी गई है। जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह नें बताया कि बंदियों ने खाना खाने से इंकार किया था, लेकिन उन्हें समझाने पर वह मान गये.
जिसके बाद बंदियों को नाश्ता दिया गया. दोपहर को भोजन भी वितरित किया जा रहा है.