योग दिवस समारोह के बीच राजधानी दिल्ली के फर्नीचर गोदाम में लगी आग

राजधानी दिल्ली के कालिंदीकुंज इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह पुरानी फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई है। आग लगने की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर पहुंची 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया।

फर्नीचर गोदाम में लगी आग

दमकल विभाग के अनुसार, सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग ने विकराल रूप ले लिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कालिंदीकुंज में फर्नीचर मार्केट में आग लगने के चलते मेजेंटा लाइन की मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई। शाहीन बाग और बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा प्रभावित हुई।

सूदखोरों से परेशान युवक ने मोक्षधाम में खाया था जहर, उपचार के दौरान हुई मौत

बताया जा रहा है कि आग और धुएं के चलते मेट्रो परिचालन को रोक दिया गया है। आग लगने की वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

LIVE TV