फर्जी अकाउंट बनाने वाले पर गुस्साए यह मशहूर कॉस्टिंग डायरेक्टर, सोशल मीडिया पर लताड़ा…

सोशल मीडिया पर हमने आए दिन किसी न किसी को फेक अकाउंट बनाए देखते हैं. खासतौर पर बॉलीवुड सिलेब्रिटीज और खेल की दुनिया से लोगों के फेक अकाउंट चलते रहते हैं. ऐसे में कई बार हमने देखा है कि लोग उन फेक अकाउंट के द्वारा दी गई जानकारी पर भरोसा भी कर लेते हैं. हालांकि आजकल लोग समझदार हो गए हैं लेकिन कुछ लोग इस झांसे में फिर भी आ जाते हैं. अब ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड के मशहूर कॉस्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ. हाल में उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से उनके नाम से फर्जी अकाउंट चलाने वालों को लताड़ लगाई है.

 

 

 

उन्होंने बहुत ही रोचक अंदाज में अपनी बात कही। उन्होंने लिखा, ‘प्यारे गुमनाम, मुझे उम्मीद है कि तुम ठीक होगे। मैं तुम्हें सूचित करना चाहता हूं कि इंटरनेट पर किसी दूसरे व्यक्ति के तौर पर पेश आना एक अपराध है। तुमने मेरे नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाई है। तुम मेरे कोई फैन या फैन नहीं भी हो सकते हो। लेकिन कम से कम मेरे नाम की स्पेलिंग तो सही लिखो। यह पहली बार नहीं है जब तुमने यह किया है। तुमने यह इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर ढेरों बार किया है। मैं सच में अचंभित होता हूं कि इससे तुम्हें क्या मिलता है। कृपया यह सब करना बंद कर दो। यह तुम्हें कानूनी कार्यवाही में फंसा सकता है।’

 

 

गौरतलब है कि बीते दिनों लॉकडाउन के दौरान ही मुकेश ने ‘इंडिया लेट्स मेक अ फिल्म’ नामक एक प्रतियोगिता की शुरुआत की थी। इसके तहत उन्होंने अपनी कॉस्टिंग कंपनी के तहत फिल्म निर्माण का शौक रखने वालों से अपने घर से ही एक मिनट की फिल्म बना कर भेजने को कहा था। चुनी गई फिल्मों को उन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करने की बात कही थी।

 

LIVE TV