नोटबैन के बाद ऐसे करें कालाधन सफेद, पीएम मोदी से चंद कदमों की दूरी पर सारा खेल

प्लास्टिक मनीनई दिल्ली : पीएम मोदी द्वारा नोटबैन की घोषणा के दो महीने होने को हैं। इस पर सरकार ने कहा कि कालाधन पर रोक लगाने के लिए यह जरूरी था। इसके साथ ही मोदी सरकार ने प्लास्टिक मनी इस्तेमाल करने को कहा, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। लेकिन इस बीच खबर है कि नोटबैन के बाद प्लास्टिक मनी से कालाधन सफेद करने के तरीके को ‘जुगाडबाजों’ ने इजात कर लिया है।

एक तरफ पीएम मोदी देश से प्लास्टिक मनी से लेन-देन की अपील कर रहे हैं तो दूसरी तरफ डिजिटल लेन-देन की सबसे बड़ी कड़ी स्वाइप मशीन के धंधे में गोरखधंधे का खुलासा होने से कैशलेस मुहिम को बड़ा झटका लगा है।

एक स्टिंग आपरेशन में खुलासा हुआ है कि देश में स्वाइप मशीन बेचने वाली तीन कंपनियां सेविंग अकाउंट पर स्वाइप मशीन बांटने का काम कर रही हैं। कंपनियां एक बचत खाते पर एक नहीं बल्कि तीन स्वाइप मशीन तक देने को तैयार हैं।

भारत में कारोबार करने वाली तीन बड़ी कंपनियां, एम स्वाइप, कार्ड पे और पे नीयर के बड़े अधिकारियों ने कैशलेस मुहिम झटका देते हुए एक जैसा ही दावा किया।

तीनों कंपनियां सेक्स रैकेट और हवाला कारोबार करने वालों को भी ये मशीन बेंच रही हैं। इसके लिए बस रजिस्ट्रेशन दिल्ली में कराना होगा फिर चाहे इसे कश्मीर में इस्तेमाल करें या किसी भी जगह।

इस स्टिंग में गोरखधंधे वाले सेक्स रैकेट, हवाला कारोबार, घूसखोरी और जमाखोरी करने के इस्तेमाल पर भी मशीन देने के लिए तैयार हो गईं। जबकि गाइडलाइन कहती हैं कि बिना करेंट अकाउंट और कारोबार का आधार दिखाए किसी को स्वाइप मशीन नहीं मिल सकती।

इन कंपनियों ने ये भी कहा कि बैंक वाले आसानी से स्वाइप मशीन आपको नहीं देंगे। हम वेरिफिकेशन के नाम पर खाना-पूर्ति कराकर आपको स्वाइप मशीन मुहैया करा देंगे। मशीन का रजिस्ट्रेशन दिल्ली में ही होगा।

स्टिंग के जरिए यह खुलासा इंडिया न्यूज़ और कोबरा पोस्ट के ऑपरेशन ब्लैक मशीन में हुआ है।

LIVE TV