प्रो कबड्डी लीग 2019: आइये जानें कि क्या हैं प्रो कबड्डी में प्लेऑफ के नियम

20 जुलाई से शुरू होने जा रहे प्रो कबड्डी लीग के लिए अब हर कोई बेचैन दिखाई दे रहा है. वहीँ दूसरी तरफ सारी टीमें अपने पूरे दमखम से तैयार हैं. अब देखना होगा कि कौन इस महा संग्राम में बाजी मारता है. इस महासमर में आइये जानते हैं कि क्या होते हैं प्लेऑफ के नियम –

प्रो कबड्डी लीग 2019

टीमें और प्लेऑफ के नियम- कुल 12 टीमें होंगी जिनके नाम इस प्रकार हैं- बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, गुजरात फार्च्यूनजायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन, तमिल थलाइवास, तेलुगु टाइटन्स, यू मुंबा और यूपी योद्दा।

क्योंकि इस बार कोई ग्रुप स्टेज नहीं है. इसलिए टॉप की छह टीमों को प्लेऑफ का टिकट दिया जाएगा। इसके साथ ही इस कोई इंटर-जोन या इंट्रा-जोन मैच और वाइल्डकॉर्ड मुकाबला भी नहीं होगा।

जानिए इस मूंछों वाली राजकुमारी की कहानी , जिसके पीछे 13 लोगों ने कर ली थी खुदकुशी…

प्रो कबड्डी में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी- इसी लीग के साल 2019 संस्करण में जो सबसे महंगे खिलाड़ी बिके हैं वे इस प्रकार हैं- सिद्धार्थ देसाई को 1.45 करोड़ रुपए की रकम देकर खरीदा गया है।

वे सबसे महंगे बिके खिलाड़ी हैं जिनको तेलगू टाइटन्स ने खरीदा है। नितिन तोमर को 1.2 करोड़ रुपए में पुनेरी पलटन ने रिटेन किया है।

राहुल चौधरी पिछली बार तेलगु टाइटन्स की ओर से खेले थे। उनको इस बार 94 लाख रुपए में तमिल की टीम ने खरीदा है।

LIVE TV