प्रॉपटी के लिए बेटों ने की माँ की हत्या, खून से सने आरोपी गिरफ्तार

प्रॉपटी के लेकर अकसर घर-परिवार में विवाद होता ही रहता है। सगे भाई एक-दूसरे को घात पहुंचाया करते है पर इस मामले में दो भाइयों ने अपनी ही माँ की प्रॉपटी को लेकर हत्या कर दी। दरअसल, यह मामला नौचंदी के जयदेवी नगर का है जिसमें प्रॉपटी के विवाद के चलते एक वृद्ध महिला की उसके कुपूतों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही हत्या करने वाले बेटों को हिरासत में ले लिया है।

यह है पूरा मामला
यह वारदात मेरठ के जयदेवी नगर में नीलकंठ डेयरी के सामने का है जहां शांति देवी (मृतका) का एक प्लॉट था। जानकारी के मुताबिक शांति देवी उस प्लॉट के कुछ हिस्से में वह परिवार के साथ रह रही थीं वहीं थोड़ा हिस्सा खाली था। शांती देवी के 3 बेटे दुष्यंत सिंह, शिव नारायण, परमेश व 2 बेटियां रमा रानी और आरती हैं। रमा रानी लखनऊ के श्याम प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल में हेड नर्स हैं। मृतका ने रमा रानी के नाम पर वह प्लॉट ले रखा था साथ ही उन्हें पावर ऑफ अटर्नी भी कर दी थी। बताया जा रहा है कि इसी बाद को लेकर पूरे परिवार में विवाद चल रहा है।

रमा रानी ने लगाया भाईयों पर आरोप
रमा रानी ने अपने भाइयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग बीते सोमवार को उनकी माँ (शांती देवी) को घर से ले गए थे। साथ ही कहा कि रात में माँ की हत्या को अंजाम देने के बाद वे लोग वापस प्लॉट पर आकर हल्ला मचाने सग जाते हैं। रमा रानी का कहना है कि रात में माँ के शव के साथ बेटों ने चिल्ला-चिल्लाकर कहना शुरु कर दिया कि रमा रानी ने अपने भांजों के साथ मिलकर शांति देवी को मार डाला।

जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते उसने वहां जाकर जांच की। पुलिस का कहना है कि हत्या करने में आरती के पति केपी सिंह, शिव नारायण, दुष्यंत सिंह, शिव नारायण के बेटे विक्की, दुष्यंत का बेटे छोटू और परमेश का हाथ हो सकता है। जिसके बाद पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले पूछ-ताछ शुरु कर दी है। एसपी सिटी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि इस हत्या को प्रॉपटी के विवाद के चलते आंजाम दिया गया है।

LIVE TV